कीड़े मकौड़े व अन्य जीव
जंतुओ के काटने पर
हम जाने अनजाने कई बार
कीड़े – मकौड़ों, जहरीले सांप, बिच्छू, कुत्ते मधुमक्खी आदि के
शिकार के शिकार होते ही रहते हैं। वैसे तो इसका सबसे उत्तम इलाज यह है कि इन
विषैले जीव जंतुओं का शिकार व्यक्ति जल्दी से जल्दी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच
जाए, क्योंकि वहां इन जीवों के एंटी वेनम उपलब्ध होते हैं। आधुनिक चिकित्सा पद्धति
में बहुत ही अच्छा इलाज उपलब्ध है।

एक महत्वपूर्ण बात और सांप बिच्छू के काटने पर बहुत से
लोग झाड़ फूंक करने वाले ओझा के पास चले जाते हैं और सही इलाज न मिल पाने की वजह
से दम तोड़ देते हैं। इसलिए मेरी विनती है कि आप यदि जहरीले जीव जंतुओं के विष का
शिकार हुए हैं, तो प्लीज इन
पाखंडी ओझाओं के चक्कर में मत पड़ें।

यदि बिच्छू डंक मारे तो....
२ * हल्दी की बुकनी अंगों पर डालकर उसका धुआं बिच्छू के
डंक वाले स्थान पर देने से जहर उतरता है।
३ * इमली का बीज कच्चा या गर्म करके सेंका गया हो। फिर आप
उस बीज को तब तक घिसें जब तक उसका सफेद भाग न दिखाई देने लगे। आप इमली के इस बीज
को खूब घिसें, घिसने से उस
पर चढ़ी काली महरून परत हट जाएगी और उसका सफेद भाग दिखने लगेगा। घिसने से बीज अत्याधिक
गर्म हो जाएगा। आपको यही गर्म सफेद भाग बिच्छू के डंक पर चिपकाना है। इमली का यह
बीज बिच्छू का सारा जहर खींचकर स्वत: नींचे गिर जाएगा।
४ * पुदीने का रस पीने अथवा उसके पत्ते खाने से बिच्छू के
काटने से होने वाली पीड़ा में आराम मिलता है।
५ * रतालू के रस में नौसादर मिलाकर बिच्छू के डंक पर लगाने
से बिच्छू का जहर उतरता है। रतालू सूखा हो तो भी चलेगा। आप सूखे रतालू को भी घिस
कर लगा सकते हैं। लाभ होगा।
चूहे के काटने पर....
२ * चूहे के काटने पर खराब हुए खोपरे को मूली के रस के साथ
घिस कर घाव पर लेप करें। आपको फाएदा होगा।
यदि कुत्ता काट ले तो.....
१ * जंगली चौलाई की जड़ १२५ ग्राम लेकर पीस लें और पानी के
साथ बार बार रोगी को पिलाएं। इससे कुत्ते के काटने से पागल हुए रोगी को बचाया जा
सकता है।
२ * प्याज का रस और शहद मिलाकर पागल कुत्ते के काटने से
हुए घाव पर लगाने से जहर उतरता है।
३ * लाल मिर्च पीसकर तुरंत घाव में भर दें। इससे कुत्ते का
जहर जल जाता है और घाव भी जल्दी ठीक हो जाता है।
४ * हींग को पानी में पीस कर लगाने से पागल कुत्ते के
काटने से हुए घाव का जहर उतर जाता है।
यदि सांप ने काटा हो तो....
१ * हींग को अरंड की कोपलों के साथ पीसकर चने के बराबर
गोलियां बनाइए तथा सांप के काटने पर दो – दो गोली आधे – आधे घंटे पर गर्म पानी के
साथ देने पर लाभ होता है।
२ * सांप के काटने पर सौ से दो सौ ग्राम शुद्ध घी पिलाकर उल्टी
कराने से सांप के विष का असर कम होता है। घी पिलाने के १५ मिनट बाद कुनकुना पानी
अधिक से अधिक पिलाएं इससे तुरंत उल्टियां होने लगेंगीं और सांप का विष भी बाहर
निकलता जाएगा।
३ * सांप के काटने पर ५० ग्राम घी में १ ग्राम फिटकरी पीसकर
लगाने से भी जहर दूर होता है।
४ * अरहर की जड़ को चबा – चबा कर खाने से सांप का जहर कम हो
जाता है।
यदि ततैया काटे....
१ * ततैया या बर्रे ने काटा हो तो उस स्थान पर खटटा अचार
या खटाई मल दें। जलन खत्म हो जाएगी।
२ * काटे हुए स्थान पर फौरन मिटटी का तेल लगाएं। जलन शांत
हो जाएगी।
३ * ततैया के काटने पर उस स्थान पर नींबू का रस लगाएं।
सूजन और दर्द चला जाएगा।
कुछ अन्य जीवों के काटने पर क्या करें.....?
२ * मकड़ी के काटने पर अमचुर को पानी में मिलाकर घाव पर
लगाएं। आराम मिलेगा।
३ * कनखजूरे के काटने पर प्याज और लहसुन पीसकर लगाने से
उसका जहर उतर जाता है।
४ * छिपकली के काटने पर सरसों का तेल राख के साथ मिलाकर घाव
पर लगाने से जहर दूर होता है।
एक और उपयोगी टिप्स... चींटी, मधुमक्खी व ततैया काटने पर...
१ * यदि आपको किसी चींटी, मधुमक्खी या ततैया ने काटा हो, तो आप घर में मौजूद कोलगेट या कोलगेट जैसा अन्य कोई पेस्ट (जिसमें मिंट
की मात्रा ज्यादा हो) लगाएं। आपको तुरंत आराम मिलेगा। इससे जलन व सूजन दोनों ही
ठीक हो जाते हैं।
बेहद काम का आर्टिकल है।
ReplyDeleteततकाल इलाज है
Deleteउपयोगी जानकारी
ReplyDeletePrathmik & satik upchar
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteनेवला काट ले तो क्या किया जाए
ReplyDeleteनेवला काट ले तो क्या किया जाए
ReplyDeleteso thanks .
ReplyDelete19 साल बेहेन की मस्त चुदाई (19 Saal Behan Ki Mast Chudai)
ReplyDeleteचाचा की लड़की सोनिया की मस्त चूत चुसी (Chacha Ki Ladki Sonia ki Mast chut Choosi)
भाभी और उसकी बेहेन की चुदाई (Bhabhi Aur Uski Behan Ki Chudayi)
सेक्सी पड़ोसन भाभी की चूत सफाई (Sexy Padosan Bhabhi Ki Chut Safai)
तेरी चूत की चुदाई बहुत याद आई (Teri Chut Bahut Yad Aai)
गर्लफ़्रेण्ड संग ब्लू फ़िल्म बनाई (Girl Friend Ke Sang Film Banayi
सहपाठी रेणु को पटा कर चुदाई (Saha Pathi Renu Ko Patakar Chudai)
भानुप्रिया की चुदास ने मुझे मर्द बनाया (Bhanupriya ki chudas ne mujhe mard banaya)
कल्पना का सफ़र: गर्म दूध की चाय (Kalpna Ka Safar: Garam Doodh Ki Chay)
क्लास में सहपाठिन की चूत में उंगली (Class me Sahpathin Ki Chut me Ungli)
स्कूल में चूत में उंगली करना सीखा (School Me Chut Me Ungli Karna Sikha)
फ़ुद्दी की चुदास बड़ी है मस्त मस्त (Fuddi Ki Chudas Badi Hai Mast Mast)
गाँव की छोरी की चूत कोरी (Gaanv Ki Chhori Ki Chut Kori)
भाभी की चूत चोद कर शिकवा दूर किया ( Bhabi ki Chut Chod Kar Sikawa Dur Kia)
भाभी की खट्टी मीठी चूत ( Bhabhi Ki Mithi Chut)
पत्नी बन कर चुदी भाभी और मैं बना पापा (Patni Ban Kar Chudi Bhabhi Aur Men Bana Papa)
Mota Hone Ke Upay
ReplyDeleteLip Care Tips
Hair Tips
Motapa Kam Kare
Gharelu Upay
Gharelu Nuskhe