Links

loading...

Monday, January 5, 2015

यदि दांतों में दर्द हो तो


यदि दांतों में दर्द हो तो

१ – यदि दांत में कीड़ा लगा हो, तो तुलसी के रस में कपूर मिला कर उसमें भीगी हुई रूई का फाहा उस दांत पर रखें। जहां कीड़ा लगा हो। दांत दर्द तुरंत कम हो जाएगा।

२ – हल्‍दी की गांठ भूनकर दांत में दबाने से दांत दर्द ठीक हो जाता है।

३ – दांतों में दर्द की टीस उठने पर तीन ग्राम सोंठ पीस कर गर्म पानी के साथ फांकने से दर्द में आराम मिलेगा।

४ – हींग या लौंग पीस कर मलने से दांद दर्द में आराम मिलता है।

५ – ७० ग्राम लौकी का गूदा और १५ ग्राम लहसुन दोनों को कूट कर एक लीटर पानी में पकाएं। जब आधा पानी शेष रह जाए, तो हल्‍का ठंडा करके कुल्‍ला करें। दांत का दर्द फौरन ठीक हो जाएगा।

६ – लहसुन पर नमक छिड़क कर चबाने से दांत दर्द में आराम मिलता है।


७ – पिसा हुआ तम्‍बाकू मलने से भी दांत दर्द में आराम मिलता है।

No comments:

Post a Comment