Links

loading...

Monday, January 5, 2015

मुंह में छाले हो जाने पर क्‍या करें..?


मुंह में छाले हो जाने पर क्‍या करें..?

१ – गाय के दूध से बने दही में पका केला मिला कर खाने से छाले ठीक हो जाते हैं।

२ – ग्लिसरीन में भुनी फिटकरी मिलाकर रूई की सहायता से छालों पर लगाएं और कुछ देर लार टपकने दें। ऐसा करने से छाले ठीक होगें।

३ – सुबह उठने के साथ और रात को सोते समय छाछ से कुल्‍ला करें। छालों में आराम मिलेगा।

४ – हल्‍दी को पानी में डालकर कुछ देर रखें। फिर इस पानी को छान कर कुल्‍ला करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।

५ – नीम की छाल को जलाकर सफेद कत्‍थे के साथ पीस कर छालों पर लगाने से छाले ठीक हो जाते हैं।

६ – जामुन के कोमल पत्‍तों को पीस कर पानी में मिला कर कुल्‍ला करने से छालों में आराम मिलता है।

७ – कत्‍था पानी में घोल कर गाढ़ा गाढ़ा छालों पर लगाएं। आराम मिलेगा।

८ – पीपल की छाल और पत्‍तों को पीस कर छालों पर लगाने से छाले खत्‍म हो जाते हैं।

९ – चमेली के पत्‍तों को चबा कर थूकने से छालों में आराम मिलता है।

१० – आंवले का रस निकालकर छालों पर मुलायम हाथों से लगाएं और लार बहने दें। तीन चार बार इस्‍तेमाल के बाद छाले ठीक हो जाते हैं।

११ – इलायची के दानों को पीस कर चूर्ण बना लें, भुनी हुई फिटकरी के साथ मिलाकर पेस्‍ट बनाकर छालों पर लगाएं और लार टपकाएं। आपको आराम मिलेगा।


१२ – अमरूद की दो तीन छोटी पत्तियों को कत्‍था मिला कर खूब चबाएं। इससे पुराने से पुराने छाले दूर हो जाते हैं।

No comments:

Post a Comment