कमर, पीठ, पसली व घुटने का दर्द

कमर दर्द होने पर इन नुस्खों को अजमाएं
१ * ४०० ग्राम धतूरे के पत्तों
का रस, १० ग्राम अफीम और ३ ग्राम सेंधा नमक। इन तीनों चीजों को एक साथ मिलाकर गाढ़ा
गाढ़ा कर लें। दिन में तीन चार बार इसकी मालिश करने से कमर दर्द में बहुत आराम
मिलता है।
२ * कमल ककड़ी के चूर्ण को
दूध में उबालकर पीने से भयंकर से भयंकर दर्द में भी आराम मिलता है।
३ * सोंठ और गोखरू बराबर
मात्रा में लेकर उसका क्वाथ बनाकर सुबह शाम पीने से कमर दर्द में आराम मिलता है।
४ * सोंठ व अरंड मूल का क्वाथ
बनाकर उसमें पिसी हुई हींग और काला नमक मिलाकर पीने से आराम मिलता है।
५ * सौ ग्राम अजवायन का
चूर्ण और सौ ग्राम गुड़ एक साथ मिलाकर किसी डिब्बे में रख लें और ५ – ५ ग्राम
सुबह शाम खाएं। इससे कमर दर्द में आराम मिलता है तथा दर्द भी दूर हो जाता है।
६ * पांच ग्राम खजूर को
उबालकर उसमें २ ग्राम मेथी का चूर्ण डालकर रोज पीने से कमर दर्द में राहत मिलती
है।
पीठ दर्द होने पर इन नुस्खों
को अजमाएं
१ * बीस ग्राम तिल, तीन ग्राम सोंठ व चालीस
ग्राम गुड़ को एक साथ मिलाकर पीस लें। फिर इसे दूध में मिलाकर दिन में तीन चार बार
चाटने से पीठ दर्द ठीक हो जाता है।
२ * नीम की कोंपल या नरम
पत्तियों को तोड़कर काढ़ा बनाएं। फिर साफ कपड़ा हल्के गर्म काढ़े में भिगोकर दर्द
वाले स्थन को सेंकें। इससे पीठ दर्द में आराम मिलता है।
घुटने में दर्द होने पर इन
नुस्खों को अजमाएं

२ * गुडूची, आंवला, हरड़ तथा बहेड़ा, इन तीनों चीजों को चालीस –
चालीस ग्राम मात्रा में लेकर कूट लें। फिर इसे साढ़े छह: सौ ग्राम पानी में मिलाकर
पकाएं। जब आठवां हिस्सा पानी रह जाए, तो उतार कर छान लें। फिर
इस क्वाथ में दस ग्राम गुग्गुल मिलाकर पिएं। यह घुटने के दर्द में इस्तेमाल
होने वाला अचूक नुस्खा है।
३ * निशोथ की छाल का चूर्ण
घी के साथ दिन में तीन चार बार सेवन करने से घुटने के दर्द में आराम मिलता है।
४ * पचास मिली. लीटर गाय के दूध में दस
मिली लीटर अरंड का तेल मिलाकर पीने से दर्द में आराम मिलता है।
५ * १५ ग्राम विधारे का चूर्ण दो सौ मि.ली. गाय के दूध में मिलाकर सुबह शाम
पीने से घुटने का दर्द ठीक हो जाता है।
पसलियों में दर्द होने पर इन नुस्खों को अजमाएं
२ * गेहूं की रोटी एक तरफ
सेंक कर दूसरी ओर कच्ची रखें। फिर कच्चे भाग पर सरसों का गर्म तेल मल कर दर्द
वाले स्थान पर बांध दें। इससे रोगी को बहुत आराम मिलेगा।
३ * चूना व शहद मिलाकर लेप
करने से भी पसलियों के दर्द में आराम मिलता है।
४ * एक ग्लास पानी में २
चम्मच जीरा डालकर गरम करें। फिर इस गरम पानी में साफ कपड़ा भिगोकर अच्छी तरह
निचोड़ें और उसकी भाप से सेंक करें। रोगी को जल्दी ही आराम मिलेगा।
५ * राई के दानों को महीन
पीस कर गर्म करके दर्द वाले स्थान पर बार बार उसका लेप करें। आराम मिलेगा।
६ * गरम दूध में तीन चार
छोटी इलायची पीस कर मिला लें। फिर एक चुटकी हल्दी डालकर रात में सोते समय पिएं।
आराम मिलेगा।
७ * सौ ग्राम मेथी दाना हल्का
सा भून लें और फिर हल्का सा कूट कर इसमे चौथाई भाग काला नमक मिला लें और सुबह शाम
एक – एक चम्मच खाएं। १५ – २० दिन खाने से आराम मिलेगा।
कहकशां जी, बहुत ही उपयोगी जानकारी दी है आपने ...
ReplyDeleteबहुत उपयोगी जानकारी
ReplyDeleteबहुत उपयोगी जानकारी
ReplyDeleteबहुत उपयोगी जानकारी
ReplyDeleteबहुत उपयोगी जानकारी
ReplyDeleteधन्यबाद इस जनकारी के लिये
ReplyDeleteखान सर
ReplyDeleteअस्सालामु अलैकुम
सर मैं आप को बडे उम्मीद से ये लिख रहा हूॅ कि
मैं सऊदी अरब में रहेता हूॅ और मुझे तकरीबन 6 महीने पीठ दर्द (back pain) हो रहा है
मै डक्टर फीजियोथेर्पिसट के पास भी गया लेकिन कुछ फायदा नही हुआ
मै चाहेता हूॅ कि आप मुझे कोई ऐसा नुस्खा बताऐं जिस से मुझे आराम मिले
और आएसे सामान बतायें जो मुझ को आसानी से मिल जाये
और ये ही परेशानी हमारे बडे भाई को भी है भाई का 1साल से उपर हो गया है
19 साल बेहेन की मस्त चुदाई (19 Saal Behan Ki Mast Chudai)
ReplyDeleteचाचा की लड़की सोनिया की मस्त चूत चुसी (Chacha Ki Ladki Sonia ki Mast chut Choosi)
भाभी और उसकी बेहेन की चुदाई (Bhabhi Aur Uski Behan Ki Chudayi)
सेक्सी पड़ोसन भाभी की चूत सफाई (Sexy Padosan Bhabhi Ki Chut Safai)
तेरी चूत की चुदाई बहुत याद आई (Teri Chut Bahut Yad Aai)
गर्लफ़्रेण्ड संग ब्लू फ़िल्म बनाई (Girl Friend Ke Sang Film Banayi
सहपाठी रेणु को पटा कर चुदाई (Saha Pathi Renu Ko Patakar Chudai)
भानुप्रिया की चुदास ने मुझे मर्द बनाया (Bhanupriya ki chudas ne mujhe mard banaya)
कल्पना का सफ़र: गर्म दूध की चाय (Kalpna Ka Safar: Garam Doodh Ki Chay)
क्लास में सहपाठिन की चूत में उंगली (Class me Sahpathin Ki Chut me Ungli)
स्कूल में चूत में उंगली करना सीखा (School Me Chut Me Ungli Karna Sikha)
फ़ुद्दी की चुदास बड़ी है मस्त मस्त (Fuddi Ki Chudas Badi Hai Mast Mast)
गाँव की छोरी की चूत कोरी (Gaanv Ki Chhori Ki Chut Kori)
भाभी की चूत चोद कर शिकवा दूर किया ( Bhabi ki Chut Chod Kar Sikawa Dur Kia)
भाभी की खट्टी मीठी चूत ( Bhabhi Ki Mithi Chut)
पत्नी बन कर चुदी भाभी और मैं बना पापा (Patni Ban Kar Chudi Bhabhi Aur Men Bana Papa)